एक संग जिले में चार नए डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का शुभारंभ
Sitapur News - सीतापुर में ओब्डू ग्रुप ने चार ग्रामों में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक खोले। सीईओ संजय कुमार ने वर्चुअल उद्घाटन किया। कोविड काल में 3350 करोड़ के निवेश से यह परियोजना शुरू हुई, जिससे ग्रामीण टेली कंसल्टेशन...

सीतापुर। ओब्डू ग्रुप ने सीतापुर के चयनित चार ग्रामों में एक संग डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का आगाज किया। ये क्लीनिक बिसवां के नई भिनैनी, बिसवां के नई बस्ती, कमलापुर के पताराकलां, खैराबाद के इलासिया ग्रांट शामिल हैं। ओब्डूब ग्रुप के के सीईओ संजय कुमार ने वर्चुअल के जरिए सभी नए डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक उदघाटन किया। कोविड काल के समय सरकार ने वर्ष 2023 में ग्रामीण और सुदूर क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को ओब्डू ग्रुप के साथ डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना के लिए 3350 करोड़ के निजी निवेश का समझौता किया था। इस समझौते के तहत सीतापुर जनपद में कंपनी ने एक ही दिन में चार नए डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का शुभारंभ किया। उद्घाटन के बाद सीईओ संजय कुमार ने बताया कि जिस गति से ग्रामीण टेली कंसल्टेशन को डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक के माध्यम से स्वीकार कर रही है और लगातार ग्राम पंचायत में अधिकतर लोगों का इसमें रुझान बढ़ा है। जिस प्रकार शिक्षा को इंटरनेट के माध्यम से घर-घर में पहुंचाया जा रहा है, इसी प्रकार से स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के लिए भी सरकार के साथ डिजिटल डाक्टर क्लीनिक आगे कदम बढ़ाती नजर आ रही है। कुमार ने बताया कि डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक में अब तक 10,000 से भी अधिक मरीजों को सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।