शिव शंकर अविनाशी हो मेरी लीजे खबरिया...
Sitapur News - नव दुर्गा जागरण समिति ने मां कालिका देवी मंदिर परिसर में रात्रि जागरण और संध्या भजन का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बद्री विशाल अवस्थी द्वारा मां जगदंबे की मूर्ति पर माल्यार्पण से हुई। पंडित बुद्धि...

बहादुरगंज। नव दुर्गा जागरण समिति के द्वारा मां कालिका देवी मंदिर परिसर में रात्रि जागरण एवं संध्या भजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बद्री विशाल अवस्थी ने मां जगदंबे की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। जागरण का शुभारंभ पंडित बुद्धि सागर भट्ट ने भोले शंकर के गीत शिव शंकर अविनाशी हो मेरी लीजे खबरिया... के साथ किया। इसके बाद सब की सुनती है मां शेरावाली... गीत से उन्होंने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में पारस नाथ मौर्य, नंद किशोर मौर्य, रामदास मौर्य, दिव्यांश सोनी, शारदा बक्स सिंह, साहित्य आचार्य उदयभान सिंह, जगजीवन मौर्य, रघुनाथ प्रसाद यादव, पवन शर्मा, ज्वाला प्रसाद, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी राम किशोर तिवारी ने गणेश चालीसा सुंदरकांड पाठ सहित मां जगदंबे के तथा बजरंगबली के अनेक गीतों को प्रस्तुत किया।
तड़के आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




