ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरमई माह में एक दर्जन से अधिक लोगों ने की आत्महत्या

मई माह में एक दर्जन से अधिक लोगों ने की आत्महत्या

सीतापुर। आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे न केवल आम आदमी

मई माह में एक दर्जन से अधिक लोगों ने की आत्महत्या
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरThu, 01 Jun 2023 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर। आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे न केवल आम आदमी बल्कि विशेषज्ञ और डॉक्टर भी हैरान-परेशान हैं। खराब हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मई माह में जिले में 13 लोगों ने सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि यह मानसिक रूप से परेशान थे। मानसिक परेशानी इनको आत्महत्या के कगार तक खींच ले गई। अवसाद इतना कि अपनी बात अपने दोस्तों और परिवार को नहीं बता सके और जो परेशानी उस पर हावी थी, वह अंदर ही अंदर घुट रहे थे और आखिर में अपनी जान गंवा दी। डॉकटर बताते हैं कि अवसाद के बढ़ने के साथ ही कुंठा की भावना घर करती है। छोटी-छोटी बातें या परेशानियां व्यक्ति को इतना व्यथित कर देती हैं कि उसके मन में आत्महत्या का भाव आने लगता है।

इन लोगों ने आत्महत्या कर गवां दी जान:

महमूदाबाद के मोहल्ला रमवापुर में किराए के कमरे में रहने वाले इंटर के छात्र धीरेंद्र कुमार निवासी बीबीपुर थाना रामपुर कला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामकोट थाना क्षेत्र के निवासी एक किसान ने परेशान होकर अपनी जान गवां दी। उनका शव रजबहे में मिला। बताया जा रहा है कि वह आर्थिक रूप से परेशान थे। महमूदाबाद के मरहम नगर निवासी रत्नेश के घर के सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे पत्नी दूसरे कमरे में थी अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तालगांव थाना इलाके के जानीपुर गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी ने अवसाद के चलते चाचा के खाली पड़े मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। महमूदाबाद लखनीपुर रोड पर पचदेवरा निवासी एक युवक ने अवसाद के चलते नहर में कूदकर जान दे दी। लहरपुर के मोहल्ला टांडा सालार निवासी 35 वर्षीय युवक मानसिक रूप से कुछ परेशान था उसने रूढा भवनाथपुर स्थित तालाब में डूब कर जान दे दी। सिधौली के ऊंचा खेड़ा निवासी राकेश ने घर के बाहर छज्जे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब का आदी बताया जा रहा था जिसकी वजह से आये दिन घर में विवाद होता था नैमिषारण्य के लघपुरवा में घरेलू कलह के चलते पिता के लाइसेंस की बंदूक से एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रामकोट के बसंतपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी ने गांव के बाहर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि वह अवसाद से ग्रस्त थी संदना थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुराल आए दामाद ने ससुराल में ससुर से विवाद के बाद आम के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी। सकरन थाना इलाके के लखनिया पुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते युवक हत्या कर अपनी जान दे दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें