ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरविधायक ने पेंशन छोड़ने की घोषणा कर दिखाया आइना

विधायक ने पेंशन छोड़ने की घोषणा कर दिखाया आइना

सराहनीय जनप्रतिनिधियों को भी नई पेंशन योजना के दायरे में लाया जाए केन्द्र

विधायक ने पेंशन छोड़ने की घोषणा कर दिखाया आइना
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरFri, 23 Jul 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सराहनीय

जनप्रतिनिधियों को भी नई पेंशन योजना के दायरे में लाया जाए

केन्द्र व प्रदेश सरकार को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

महमूदाबाद। कभी-कभी कुछ बातें पूरे समाज के लिए मिसाल बन जाती हैं और लोग अपनी लाजवाब कार्यशैली के चलते लोगों के हृदय में स्थान बना लेते हैं। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए करीब डेढ़ दशक से आंदोलनरत सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के पक्ष में महमूदाबाद के विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने अपनी पेंशन छोड़ने की घोषणा करके पूरे राजनैतिक समुदाय को आइना दिखाने का कार्य किया है।

विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सरकार से मांग की है कि या तो सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाय या विधायकों, सांसदों, न्यायाधीशों को भी नई पेंशन योजना के दायरे में लाया जाए। विधायक ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सेवानिवृत्त के बाद खुद भी पेंशन न लेने की घोषणा की। विधायक का तर्क है कि जब वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन से वंचित रखा जा रहा है तो जन प्रतिनिधियों को भी पुरानी पेंशन योजना से लाभांवित होने का नैतिक अधिकार नहीं है। विधायक द्वारा लिखे गए पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा के इस कदम की प्रशंसा की गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित, जिलामंत्री संकेत वर्मा, टीम पहल के जिला प्रभारी उमेश वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ महमूदाबाद के अध्यक्ष हंसराज वर्मा, मंत्री अजय मिश्र, पहला ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मंत्री गरिमा रंजन, रामपुर मथुरा ब्लाक अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, मंत्री नीरज वर्मा, ज्ञानेश मिश्र, अशेष ईशान वाजपेयी, पवन वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज उमराव, आशीष वर्मा, चंदन विष्ट आदि ने विधायक के इस निर्णय का स्वागत किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें