आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग झुलसे, एक गंभीर
Sitapur News - पिसावां के कुतुबनगर में शनिवार दोपहर मौसम में अचानक बदलाव के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से नूर आलम (50) और जावेद (38) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां...

पिसावां, संवाददाता। पिसावां क्षेत्र के कुतुबनगर कस्बे में शनिवार दोपहर मौसम में अचानक बदलाव के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस हुए। यह हादसा कुतुबनगर के जमुड्डी तालाब के पास हुआ, जहां नूर आलम 50 वर्ष और जावेद 38 वर्ष नीम के पेड़ की छांव में बैठे थे। अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों झुलस गए। हादसे में नूर आलम की हालत गंभीर हो गई, जबकि जावेद को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों को मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां चिकित्सकों ने नूर आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, जावेद को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग मौसम के अचानक बदलाव और बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। प्रशासन ने भी लोगों से बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




