Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsJoint Revenue and Police Team Arrests 5 for Illegal Mining in Mahmoodabad

अवैध खनन करते पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर ट्राली सीज

Sitapur News - महमूदाबाद में अवैध खनन की सूचना पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त की गईं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

राजस्व व पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से की कार्रवाई महमूदाबाद, संवाददाता। अवैध खनन की सूचना पर पहुंची राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात मौके पर पहुंच तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां बरामद करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में केस दर्जकर कार्रवाई कर रही है।

अवैध खनन की शिकायत पर नायब तहसीलदार रामपुर मथुरा महेंद्र नाथ तिवारी राजस्व टीम के साथ एवं प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा कृष्णनंदन तिवारी व अन्य पुलिस बल के साथ शुकुलपुरवा गांव के पास जा पहुंचे। यहां अवैध तरीके से खनन कर मिट्टी भरकर खड़े तीन ट्रैक्टर-ट्राली समेत पांच लोग मिले। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर कार्रवाई शुरू की। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर टीम भेजी गई थी। शिकायत सही मिली, मौके पर मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें