Illegal liquor business busted four arrested अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsIllegal liquor business busted four arrested

अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Sitapur News - महमूदाबाद। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा अवैध शराब, उपकरण सहित अन्य सामग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 20 Oct 2021 11:45 PM
share Share
Follow Us on
अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

महमूदाबाद। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा अवैध शराब, उपकरण सहित अन्य सामग्री बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग बाराबंकी, बहराइच, लखीमपुर और हरदोई में शराब की सप्लाई करते थे। यह गैंग हाइवे से निकलने वाले टैंकरों से मेथाइल एल्कोहल खरीदते थे और उसी से शराब का निर्माण करते थे। शराब को ज्यादातर सरकारी ठेकों पर सप्लाई किया जाता था। पुलिस फरार अन्य चार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मालूम हो कि बीते 16 अक्तूबर को रामपुर मथुरा मार्ग पर नूरपुर पुल के दक्षिणी मोड़ के पास दो कारें आमने सामने से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में क्षतिग्रत आल्टो कार से पुलिस ने करीब दर्जनभर से अधिक शराब की पेटियां बरामद की थीं। इसके बाद पुलिस ने शराब व इसके स्वामी को खोजना शुरू किया। इसके बाद जो खुलास हुए वो बेहद चौकाने वाले थे। बरामद शराब का परीक्षण करने पर पता चला कि वह नकली है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम ने सीओ रविशंकर प्रसाद के निर्देशन में महमूदाबाद में कई स्थानों सहित खैराबाद व लखनऊ में दबिश दी तो कई लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। पूछताछ के बाद प्रभारी निरीक्षक मुकुल वर्मा, एसआई धर्मेंद्र बहादुर सिंह, एचसीपी राजेंद्र यादव, अरविंद सिंह, आरक्षी विनोद कुमार, पिंकू, मनोज कुमार, पवन वर्मा, उज्जवल तोमर, सुनील कुमार, स्वाट टीम के प्रभारी एसआई सतेंद्र बिक्रम, अजय कुमार रावत की टीम ने जैनापुर निकट मछरेहटा पुलिस चौकी थाना खैराबाद निवासी विमलेश कुमार यादव पुत्र शिव सागर के घर बुधवार की तड़के छापा मार दिया। पुलिस ने यहां से 35 ड्रमों में अपमिश्रित 1750 लीटर शराब, चार ड्रमों में दो सौ लीटर एल्कोहल, दो ड्रमों में दो सौ लीटर अल्कोहल मिश्रित पानी बरामद हुई। 20 लीटर की पिपिया में आठ लीटर अपमिश्रित शराब को रंग देने वाला रंग, एक पन्नी में यूरिया व नौसादर, दो पेटी फाइटर ब्रांड नकली अपमिश्रित शराब, बिंडीज, झूम, फाइटर ब्रांड के 52 हजार स्टीकर, 10 हजार क्यूआर कोड, 59 हजार शीशी, 13 सौ गोल शीशियां, दो सेलोटेप के रोल, एक मशीन लोहे की, एक कीप, एक मग, चार प्रयोगशुदा शराब की शीशी बरामद हुई। पुलिस ने घटना में शामिल शरफापुर हालपता खैराबाद के जैनापुर निवासी विमलेश यादव पुत्र शिवसागर, महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम शेरापुर निवासी विकास जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र रोहित कुमार उर्फ लल्ला जायसवाल, सदरपुर थानाक्षेत्र के दिबियापुर निवासी अवधेश वर्मा पुत्र राम लोटन, खैराबाद के रामपुर निजामपुर निवासी शैलेंद्र राठौर पुत्र गजराज प्रसाद को गिरफ्तार किया। एडीशनल एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों को धारा 255, 272, 273, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 51/63 कापीराइट एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।

पड़ोसी जनपदों को सप्लाई करते थे नकदी शराब:

कार में बरामद हुई शराब परीक्षण के दौरान जब नकली निकली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस ने कड़ियों से कड़ियां जोड़ने हुई कार मालिक की खोज शुरू की तो कई चौंकाने वाले राज सामने आने लगे। शराब को बनाने व पैकिंग का काम इतनी सफाई से किया जाता था कि खरीदने वाले ग्राहक भी पहचानने में धोखा खा जाते थे। गैंग इतना सक्रिय था कि बनाई गई शराब सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, बाराबंकी तक सप्लाई की जाती थी। वर्षों से चल रहे इस कारोबार पर किसी की नजर ही नहीं पड़ी और इससे जुड़े लोग दिन दूने और रात चौगुने कमाई कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।