ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरकीटनाशक पीने से पति की मौत, पत्नी गंभीर

कीटनाशक पीने से पति की मौत, पत्नी गंभीर

सीतापुर (महमूदाबाद)। रामपुरकलां थानाक्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने कीटनाशक पी लिया।...

कीटनाशक पीने से पति की मौत, पत्नी गंभीर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतापुरMon, 13 Dec 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर (महमूदाबाद)। रामपुरकलां थानाक्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते पति-पत्नी ने कीटनाशक पी लिया। परिजन दोनों को आनन-फानन में लेकर सीएचसी पहला पहुंचे। वहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रामपुरकलां थानाक्षेत्र के ग्राम केशरीपुर निवासी विष्णु कुमार (40) पुत्र नौमीलाल व उनकी पत्नी पुष्पा देवी (35) की शादी अब से करीब 20 वर्ष पूर्व हुई थी। सोमवार की दोपहर दोनों में पारिवारिक विवाद हो गया। बताया जाता है कि बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने विषैला कीटनाशक पी लिया। जानकारी होते ही परिजन आनन-फानन में दोनों को लेकर सीएचसी पहला पहुंचे जहां इलाज के दौरान पति विष्णु कुमार की मौत हो गई। पत्नी पुष्पा देवी का अभी भी इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें