मांगों को लेकर अनुदेशकों का क्रमिक अनशन शुरू
सीतापुर, संवाददाता। परिषदीय अनुदेशक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर रविवार को गांधी...

सीतापुर, संवाददाता। परिषदीय अनुदेशक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर रविवार को गांधी पार्क के समक्ष क्रमिक अनशन शुरू किया। इसके जरिए मांगों का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति के तहत अनुदेशकों को नियमित किया जाए। उच्च न्यायालय डबल बेंच में पारित निर्णय को तत्काल प्रभाव से निष्पादित किया जाए। महिला अनुदेशकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राथमिकता पर किया जाए। अन्य महिला अध्यापिकाओं के समान महिला अनुदेशकों को सीसीएल का लाभ दिया जाए। मेडिकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिलाध्यक्ष प्राची मिश्रा ने बताया कि सरकार अंशकालिक के नाम पर अनुदेशको को ठग रही है। जबकि अनुदेशक विगत 10 वर्षो से पूर्ण कालिक काम करते आए हैं। इस मौके पर संगीता, विजेंद्र, नाजनीन,भावना, जावेद, साबिर अली, गजेंद्र, अभिमन्यु सिंह, अतुल यादव, फिरोज खान, रिजवान आदि मौजूद थे।
