Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsGovernment Schools in Sitapur to Boost Sports Facilities with New Equipment Funding

62 राजकीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगी खेल सामग्री

Sitapur News - सीतापुर के 62 राजकीय विद्यालयों में खेलकूद के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विभाग 25 हजार रुपए प्रति विद्यालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 30 Aug 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
62 राजकीय विद्यालयों के छात्रों को मिलेगी खेल सामग्री

सीतापुर, संवाददाता। जिले के 62 राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को खेलकूद के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए खेलकूद और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस सामग्री के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के अवसर मिल सकेगें। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया विभाग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ साथ खेलकूद और ऐथिलेटिक्स जैसे क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहा है। जिसके लिए विभाग 25 हजार रुपए प्रति विद्यालय की दर से सभी राजकीय विद्यालयों को खेलकूद की सामग्री खरीदने के लिए धनराशि प्रदान कर रहा है।

विद्यालय इस धनराशि से बच्चों के लिए खेलकूद के उपकरण और ऐथिलेटिक्स के क्षेत्र में तैयारी के लिए जरूरी सामग्री खरीदेगें। जिसकी मदद से बच्चे खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों के मार्ग दर्शन में विद्यालय में अभ्यास कर सकेगें। जिन विद्यालयों में बच्चों को लिए पर्याप्त मात्रा में खेलकूद के लिए सहायक सामग्री उपलब्ध है उन विद्यालयों में बच्चों की आवश्यकतानुसार ओपन जिम, झूले आदि की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।