Gangster Act Fugitive Salman Arrested with Reward in Sitapur इनामी अपराधी गिरफ्तार, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsGangster Act Fugitive Salman Arrested with Reward in Sitapur

इनामी अपराधी गिरफ्तार

Sitapur News - सीतापुर में थाना सदरपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त सलमान को केवानी नदी के पास गिरफ्तार किया। सलमान करीब डेढ़ महीने से वांछित था। एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 7 Sep 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
इनामी अपराधी गिरफ्तार

सीतापुर, संवाददाता। थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट वांछित और 20 हजार का इनामी अभियुक्त सलमान पुत्र कलीम निवासी ग्राम ठकुरनटोला थाना तम्बौर को केवानी नदी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त करीब डेढ़ माह से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिसके विरुद्ध पूर्व गोवध जैसे अपराध के संबंध में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त का चालान गया है।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।