Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsGang Attacks Women at Home in Biswan Victim Seeks Help from Chief Minister and Police

रंजिशन घर में आकर महिलाओं को पीटा, ट्रैक्टर तोड़ा

Sitapur News - ग्राम हैबतपुर में दबंगों ने रंजिश के चलते महिलाओं को घर में घुसकर मारा और अभद्रता की। पीड़ित परिवार दहशत में है। मुन्नी पत्नी हकीक ने मुख्यमंत्री, एसपी और महिला आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Dec 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

पीड़िता ने मुख्यमंत्री, एसपी और महिला आयोग से की शिकायत बिसवां, संवाददाता। ग्राम हैबतपुर में दबंगों ने रंजिशन घर में घुसकर महिलाओं को मारा पीटा और अभद्रता की। पीड़ित परिवार दहशत में हैं। मामले की पुलिस से शिकायत की गयी है। थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम हैबतपुर निवासिनी मुन्नी पत्नी हकीक ने बताया कि ग्राम गुरेरा थाना बिसवां निवासी दर्जन भर दबंग उससे व उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। आरोप है कि शुक्रवार को मुन्नी का ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर खेत में जुताई करने गया था। जहां पर आरोपियों ने घेर कर उसके ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की। उसके बाद सभी आरोपी मुन्नी के घर आ धमके। उस समय मुन्नी व उसकी पुत्रियां घर की साफ़ सफाई में व्यस्त थी। आरोपियों ने मुन्नी के घर पर लाठी डंडों व ईंट पत्थरों से पथराव किया तथा घर में घुसकर महिलाओं को धमकाया व अभद्रता की। आरोप यह भी है कि आरोपियों ने घर में रखे बक्से इत्यादि का ताला तोड़कर उसमे रखी नगदी व जेवर उठा लिए और असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता मुन्नी ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक सीतापुर व महिला आयोग से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें