स्वास्थ्य शिविर में 157 की हुई जांच, दिया गया परामर्श
Sitapur News - बिसवां में जेसीआई बिसवां और सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री ने मिलकर एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने 157 मरीजों की जांच की, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,...

बिसवां। जेसीआई बिसवां एलिट व सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में चीनी मिल अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेदांता अस्पताल लखनऊ के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी एवं बीएमडी जैसी जांच की गई। मेदांता के अनुभवी चिकित्सक डॉ. हिमांशु पाण्डेय व डॉ. अमित कुमार ने मरीजों को परामर्श व आवश्यक सलाह दी। उद्घाटन चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आरसी सिंघल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को काफी लाभ मिलता है। कई मरीज ऐसे होते हैं जो आर्थिक कारणों से अच्छे चिकित्सकों तक नहीं पहुँच पाते, ऐसे लोगों को शिविर के माध्यम से सही जांच व परामर्श निशुल्क मिल जाता है।
इसमें कुल 157 मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया गया। डॉ. अमित सक्सेना ने कहा कि इस तरह के शिविर से लोगों को समय पर जांच और सही परामर्श मिल पाता है, जिससे बीमारियों की पहचान शुरुआती स्तर पर ही हो जाती है। इस मौके पर जेसीआई के अध्यक्ष अंकित बंसल, सचिव आयुष नाथ सिंह, संतोष सिंह और जेसीआई टीम का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




