सब रजिस्ट्रार सहित पांच की मौत
सीतापुर। जिले में कोरोना अपना कहर लगातार ढा रहा है। चौबीस घण्टे के भीतर पांच

सीतापुर। जिले में कोरोना अपना कहर लगातार ढा रहा है। चौबीस घण्टे के भीतर पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बिसवां के सब रजिस्ट्रार और एक चिकित्सक भी शामिल हैं। 231 कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं। अधिकतर लोगों को होम क्वारण्टीन करते हुए उनका इलाज शुरू हुआ है।
कोरोना संक्रमण अपनी चपेट में अधिकतर फ्रन्ट लाइन वर्करों को ले रहा है। बिसवां के सब रजिस्ट्रार की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई। ये अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र स्थित करिया चितावां निवासी थे। इनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। शहर में होम्योपैथिक चिकित्सक की मृत्यु हो गई। पुराना शहर के अलावा शहर के एक दुकानदार की मौत हो गई। लहरपुर में भी एक ने दम तोड़ दिया। जिले में चौबीस घण्टे के भीतर 231 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से अधिकतर लोग होम क्वारण्टीन हुए हैं। जिले में कुल 2400 एक्टिव मरीज हो चुके हैं। एसीएमओ डॉ.पीके सिंह का कहना है कि एक माह के भीतर 1400 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं।
