Five Arrested for Alleged Religious Conversion Attempt in Dubey Village प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे पांच गिरफ्तार, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFive Arrested for Alleged Religious Conversion Attempt in Dubey Village

प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे पांच गिरफ्तार

Sitapur News - तंबौर थाना क्षेत्र के दुबई गांव में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 30 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on
प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे पांच गिरफ्तार

तंबौर, संवाददाता। थाना तंबौर इलाके के ग्राम दुबई में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबित बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष जय वर्मा, रोहित, विजय, सतीश और सीनू मिश्रा सहित कई कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई कि ग्राम दुबई में सुरेंद्र जायसवाल के घर पर ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोग आसपास के लोगों को प्रलोभन देते हुए ईसाई धर्म में परिवर्तन करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। सूचना पाकर जब बजरंगदल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग मौके पर मौजूद लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे हैं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मपरिवर्तन कराने की कोशिश में लगे पांच लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया। पूछतांछ में इन्होंने अपने नाम संतोष बुद्ध पुत्र धर्मप्रकाश निवासी मोहल्ला छावनी, मिश्रीलाल पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम विजेसेपुर कोतवाली लहरपुर, गंगाराम पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम सुपौली, सुरेंद्र जायसवाल पुत्र किशोरीलाल व शिवकुमार पुत्र बाबू निवासी गण ग्राम दुबई बताया। इनमें संतोष बुद्ध के पास से एक बाइबिल और एक गीत की किताब तथा मिश्रीलाल के पास से एक झींका बजाने वाला तथा गंगाराम के पास से एक ढोलक, सुरेंद्र जायसवाल के पास से डायरी, शिवकुमार के पास से एक ढपली मिली। पुलिस ने जय वर्मा बजरंगी की तहरीर पर पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पांच लोगों को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।