
स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र दिया
संक्षेप: Sitapur News - सीतापुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया...
सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित समूहों को वित्तीय सहायता (बैंक क्रेडिट लिंकेज) उपलब्ध के लिए सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर जनपदस्तरीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने 10 स्वयं सहायता समूहों को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण का प्रमाण पत्र वितरित किया। साथ ही साथ समूहों बैंक क्रेडिट लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शाखा प्रबंधकों को प्रशंसा पत्र दिया गया। उन्मुखीकरण के लिए एनआरआईडी से आयी टीम ने बैंकर्स को वित्तीय समावेशन पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




