ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरलकड़ियां रखने को लेकर सगे भाईयों में मारपीट

लकड़ियां रखने को लेकर सगे भाईयों में मारपीट

मछरेहटा। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुर के मजरा सूरजपुर में शुक्रवार को मामूली...

लकड़ियां रखने को लेकर सगे भाईयों में मारपीट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतापुरFri, 11 Nov 2022 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मछरेहटा। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुर के मजरा सूरजपुर में शुक्रवार को मामूली बात को लेकर सगे भाईयों में तकरार इतनी बढ़ गई कि एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से प्रहार कर किया I

सूरजपुर निवासी पुत्तन लाल व रामस्वरूप दोनों सगे भाई हैं, उनके बीच विवाद उस समय बढ़ गया जब घर के सामने पुतान की पत्नी ने कुछ लकड़ियां रख दी I रामस्वरूप ने अपनी जमीन बताते हुए लकड़ियों को हटाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ I दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह रामस्वरूप, रंजीत, राकेश इत्यादि पुतान लाल के घर घुस गए और तीनों ने मिलकर उसके ऊपर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके चलते पुतान के सिर पर काफी चोटें आई हैं I बीच-बचाव करने गए पुतान के पुत्र अजय को भी चोटें आई I पहले भी दोनों भाईयों में जमीन को लेकर विवाद हो चुका है I घटना के संदर्भ में पुतान ने लिखित तहरीर थाने पर दे दी है I थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया I जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें