उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हुए महिला चिकित्सक
सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर प्रगति संस्थान की ओर से स्वर्गीय नीलम श्रीवास्तव की स्मृति...

सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर प्रगति संस्थान की ओर से स्वर्गीय नीलम श्रीवास्तव की स्मृति में जिला महिला अस्पताल में डाक्टरों को सम्मानित किया। ये सम्मान उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया। संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख नेहा श्रीवास्तव ने सीएमएस डॉ. सुनीता कश्यप, वरिष्ठ चिकित्सक डा. चित्रा सोनकर, डा. खुर्शीद जेहरा जैदी, डा. रीता वर्मा, डा. रीतू चैधरी एनेस्थिसियोलाजिस्ट डा. अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सीमित संसाधनों के साथ मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के लिये डाक्टरों को सम्मानित किया गया है। सीएमएस डा. सुनीता कश्यप ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 500 नये मरीज अस्पताल में आते है, डाक्टरों का प्रयास रहता है कि गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं दी जाए। वर्तमान समय 5 डाक्टरों की तैनाती है, जिसके चलते डॉक्टरों को अधिक परिश्रम करना पड़ता है। ऐसे सम्मान से डाक्टरों का मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम में रासुक, गौरव, नितिन कुमार, मिलिन्द चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।
