
महापुरुषों की वेशभूषा में नजर आए बच्चे
संक्षेप: Sitapur News - सीतापुर में सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्री प्राइमरी से 12वीं तक के छात्रों ने महापुरुषों और वीरों की वेशभूषा में भाग लिया। इसका उद्देश्य छात्रों की...
सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के इंटर हाउस में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न महापुरुषों, देशभक्तों और वीर-वीरांगनाओं की वेशभूषा में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मकता दिखाने और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। छात्रों ने वेशभूषा के साथ-साथ अपने पात्रों के बारे में भी जानकारी दी। निर्णायक मंडल की समिति के सदस्यों ने छात्रों की प्रदर्शन के लिए सरहाना की है। बताया विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




