दुकान में चोरी का प्रयास चोर सीसीटीवी में हुआ कैद
Sitapur News - हरगांव के तीर्थ वार्ड में गोविन्द जनरल स्टोर पर चोर ने रात में ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन एक घंटे की कोशिश के बावजूद असफल रहा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान के मालिक ने पुलिस में शिकायत...

हरगांव, संवाददाता। हरगांव कस्बे में चोरों ने गुरुवार रात एक दुकान को निशाना बनाया और शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन चोर का एक घंटे से ऊपर का प्रयास असफल रहा सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी मे कैद हो गयी। तीर्थ वार्ड निवासी सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया उनकी गोविन्द जनरल स्टोर के नाम से एक दुकान तीर्थ मंदिर के पास स्थित है। दुकान में देर रात करीब दो बजे चोर द्वारा ताला तोड़ने का प्रयास किया गया गया हालांकि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाया। दुकान से कोई भी सामान चोरी नहीं किया गया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी।
दुकान मालिक ने थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




