ऊंचे पद पर पहुंचने पर भी संस्कार नहीं भूलने चाहिएः बबिता
Sitapur News - सीतापुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबिता चैहान ने महिलाओं के सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उपजिलाधिकारी धामनी एम दास ने बताया कि महिलाओं को...

सीतापुर, संवाददाता। पंख तो सबके पास होते हैं, बस उनको उड़ान भरने के लिए खुले आसमान की आवश्यकता है, जिसके लिए हमारा समाज, हमारा घर, हमारे घर के सदस्य सबको आगे आना पड़ेगा। ये विचार राज्य महिला आयोग अध्यक्षा बबिता चैहान ने राजकीय महाविद्यालय, खैराबाद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उपजिलाधिकारी सदर धामनी एम दास ने कहा कि हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर महिला को ऊंचाइयों को छूने के लिए पुरुष समाज का सामना करना पड़े। कार्यक्रम में सीओ सिटी नेहा त्रिपाठी ने बच्चियों को साईबर क्राईम महिलाओं से संबंधित टोल फ्री नंबर 1090, 1030, 1076, 112, 102 व 108 की जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रों ने महिला सशक्तिकरण पर भाषण प्रस्तुत किया। इसके बाद विकास भवन सभागार में आठ महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं और योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र बांटे गए। अध्यक्षा ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर ओपीडी, लेबर रूम, वन स्टॉप सेंटर आदि का निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं की हकीकत देखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




