चकमार्ग पर कब्जा न हटा तो कर लूंगी आत्महत्या
Sitapur News - रामपुर मथुरा की शिव देवी बेवा ने चक मार्ग पर कब्जा हटाने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को पत्र देकर आत्महत्या की धमकी दी है। दबंगों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया है, जिससे उनका पंपिंग सेट खेत में फंसा...

रामपुर मथुरा, संवाददाता। चक मार्ग पर से कब्जा न हटाए जाने से क्षुब्ध शिव देवी बेवा पत्नी स्वर्गीय बेचन ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आत्महत्या की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि खनेवा मितौरा परगना कोडरी दक्षिणी तहसील महमूदाबाद में चकमार्ग को गांव के ही दबंगों ने लोगों ने जोतकर अपने खेत में मिला लिया है और उसमें गेहूं लहसुन आदि फसलें बोकर खेती कर रहे हैं। प्रार्थिनी शिवदेवी ने उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मौके पर रास्ता अवरूद्ध होने से उनका पंपिंगसेट दो वर्ष से खेत में खड़ा है, घर लाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। दबंग लोग अपने खेत से पंपिंग सेट निकालने नहीं दे रहे हैं। कई बार प्रार्थना पत्र समाधान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिया, परंतु अभी तक चकमार्ग खाली नहीं कराया गया है। प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह अत्यंत निर्धन असहाय वृद्ध महिला है। प्रार्थिनी को रास्ता नहीं मिल पाता है तो प्रार्थिनी आत्महत्या करने के लिए मजबूर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।