ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरसीतापुर के पिसावा थाने में डीएम-एसपी ने समस्याएं सुनी

सीतापुर के पिसावा थाने में डीएम-एसपी ने समस्याएं सुनी

सीतापुर। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस...

सीतापुर के पिसावा थाने में डीएम-एसपी ने समस्याएं सुनी
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरSat, 28 May 2022 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर। जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने पिसावा थाने में शनिवार को जनसुनवाई की। इस दौरान क‌ई फरियादी समस्या लेकर पहुंचे, इनमें अधिकांश भूमि संबंधी विवाद रहे। जिन्हें समय से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। थाना मिश्रिख में अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ। यहां फरियादी कम पहुंचे। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि जो भी फरियादी आए थ, उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया है। मछरेहटा थाने में एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस लगा। इसमें मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। एसडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि दो मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। यहां थाना प्रभारी राम प्रकाश सहित लेखपाल गण रहे। थाना नैमिषारण्य में प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय पांडे ने समाधान दिवस पर परेशानियां सुनकर समाधान कराया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह सहित वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविन्द्र पाण्डे आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें