Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरDivyang man files complaint against neighbor for not returning borrowed money in Mishrikh
उधारी रकम वापस नहीं कर रहा दबंग
मिश्रिख के शेषनाथ मंदिर निवासी दिव्यांग लालू पुत्र राजाराम ने पुलिस में शिकायत की कि उनके पड़ोसी ने उधार लिए पैसे वापस नहीं किए। आरोप है कि उसने अश्लील गालियां देकर उन्हें धमकाया।
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 8 Aug 2024 06:15 PM
मिश्रिख। कस्बे के शेषनाथ मंदिर निवासी दिव्यांग लालू पुत्र राजाराम ने पुलिस में शिकायत की। आरोप है कि मिश्रिख देहात के बख्शी पुरवा मोड़ निवासी सौरभ पुत्र वीरेंद्र कनौजिया ट्रैक्टर का डाला बनवाने को 64 हजार रुपए पीड़ित से उधार लिया था। 15 दिन में पैसा वापस कर देने की बात कही थी, लेकिन 5 माह बीतने के बाद भी वापस नहीं किया। आरोप है कि जब वह अपना पैसा मांगने आरोपी के घर जाता है तो आरोपी अश्लील गालियां देते हुए आमांदा फौजदारी हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।