ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुररेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

महमूदाबाद। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक...

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतापुरTue, 12 Jul 2022 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

महमूदाबाद। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनेहरा बीरबल मजरे खुसुरुआ निवासी सोनू (21) रामबरन भार्गव रविवार की शाम घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं आया। महमूदाबाद स्टेशन पर गोंडा से सीतापुर जा रही ट्रेन के ड्राइवर ने सूचना दी कि उनेरा क्रासिंग-कासूपुर के बीच एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है। स्टेशन अधीक्षक द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना देने के साथ पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की बाइक थोड़ी दूर पर खड़ी थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें