सड़क किनारे गड्ढे में फंसकर साइकिल सवार की मौत
सीतापुर के सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर सड़क कटान से बने गढ्ढे में फंसकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई। ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां मृत घोषित कर दिया गया। सड़क किनारे जल निकासी की व्यवस्था न...
संदना(सीतापुर)। सड़क कटान से बने गढ्ढे में फंसकर एक साइकिल सवार की मौत हो गई। पानी बहने की वजह से गढ्ढा इतना गहरा था कि अंदर ही अंदर सड़क में सुरंग नुमा बन गया था। उसी सुरंग में साइकिल समेत फंस गया था। ग्रामीणों ने फंसे साइकिल सवार को निकाला और अस्पताल ले गए जहां मृत घोषित कर दिया गया। हादसा सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर गहिरा तालाब के किनारे हुई है। यह सड़क तीर्थ नैमिष को लखनऊ से जोड़ती है। बुधवार की रात साइकिल सवार अटवा निवासी मुन्ना राठौर (48) पुत्र बाबू अपने घर जा रहे थे इस बीच अंधेरे में वह गढ्ढे को अंदाज नहीं पाए वह गिरे और सुरंग में समा गए। उधर से जा रहे ग्रामीणों ने कुछ देर बाद देखा तो हल्ला किया। कई ग्रामीण जुट गए। तब तक उनकी सांस उखड़ चुकी थी। हालांकि उन्हें मिश्रिख सीएचसी ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इनसेट
सड़क कटकर तालाब में बह रही: सड़क किनारे की गहिरा तालाब है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने और पटरियों का बालू कटने की वजह से सड़क के अंदर ही अंदर सुरंग बन रही है। सड़क का निचला हिस्सा भी बहकर तालाब मं जा रहा है इससे सड़क खोखली हो रही है जो कभी भी भारी दुर्घटना की वजह बन सकती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।