निर्वाचन संबंधी कार्य समय से पूरे करें: डीएम
सीतापुर। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा...

सीतापुर। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराये जाने के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम ने सौंपे गए दायित्वों से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा की और कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों के विषय में भलीभांति जानकारी प्राप्त कर लें एवं कार्यों के विषय में निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का भी भलीभांति अध्ययन कर ल्जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण किये जाए। सभी बूथों पर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग के लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वीप से संबंधित गतिविधियां व्यापक रूप से संचालित किया जाये तथा मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाए।
