पिकप व बाइक की टक्कर के बाद भिड़े दो समुदाय, केस दर्ज
Sitapur News - टापर मजरा रीवानकलां में रविवार रात सड़क हादसे के बाद दो समुदायों में झड़प हुई। पुलिस ने समय रहते दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शुभम यादव नामक छात्र को पिकअप ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद...

अटरिया, संवाददाता। थाना क्षेत्र के टापर मजरा रीवानकलां में रविवार रात सड़क हादसे के बाद दो समुदायों में तीखी झड़प हो गई। इससे पहले कि कोई बड़ी घटना होती पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने केस दर्ज कर एक पक्ष के चार आरोपियों को धारा 151 के तहत शांति भंग की कार्रवाई की है। टापर निवासी शुभम यादव पुत्र राजेश 11 वीं का छात्र है। परिजनों के मुताबिक शुभम रात अपनी बाइक से गांव में ही दूध लेने गया था। इसी दौरान पिकअप से रात में गुजर रहे विषेश समुदाय के युवक इमरान पुत्र हसीब ने दुध लेकर आ रहे शुभम को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के बाद विषेश समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर दिया। उधर सूचना मिलने पर शुभम यादव पक्ष के लोग भी उग्र होकर मौके पर पहुंचे। सूचना पर इंस्पेक्टर अटरिया उमाकांत शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने विषेश समुदाय के शकील, अनीस, हसीब, इमरान को मौके से गिरफ्तार कर एसडीएम सिधौली न्यायालय भेजा है। इंस्पेक्टर अटरिया उमाकांत शुक्ला ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बरकरार है मामले में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




