दो घरों से नकदी सहित लाखों का माल समेटा
थाना क्षेत्र के शनिवार की रात दो घरो में बेखौफ चोरों ने नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। इससे एक दिन...

संदना। थाना क्षेत्र के शनिवार की रात दो घरो में बेखौफ चोरों ने नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दे दी है। इससे एक दिन पूर्व ही चोरों ने पांच घरों से लाखों का माल समेटा था जिसका खुलासा भी पुलिस नहीं कर सकी है। ऐसे में ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं।
संदना थाने से चंद कदमों पर गृहस्वामी कमलेश कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद व ज्ञानेंद्र का मकान स्थित है। कमलेश कुमार के अनुसार चोर घर के अन्दर घुसकर कमरे में रखे हुए बक्से का ताला तोड़कर एक लाख 50 हजार की नगदी सहित एकजोड़ी झुमकी सोने की, एक जोड़ी झाला सोने के, एक चेन सोने की, एक जोड़ी जेवरी पायल चांदी की, तीन जोड़ी सामान्य पायल चांदी की व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। ज्ञानेन्द्र कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद के घर से चोरों ने बक्से के ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। बक्से में रखे सात हजार रुपये नगद, एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक मांगवेदी सोने की, एक हार सोने का, एक जोड़ी जेवरी पायल चांदी की, दो जोड़ी सामान्य पायल चांदी की व गैलेरी में खड़ी एक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई जब वह सोकर उठे तो देखा सामना इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरियों के खुलासा किये जाने की मांग की है।
