ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरआटो मोबाइल एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप

आटो मोबाइल एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप

अटरिया। कस्बे की एक आटो मोबाइल्स एजेंसी पर पुराने वाहन को खरीदने वाले वाहन...

आटो मोबाइल एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरThu, 01 Jun 2023 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

अटरिया। कस्बे की एक आटो मोबाइल्स एजेंसी पर पुराने वाहन को खरीदने वाले वाहन स्वामी ने पैसे लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। जनपद बारबंकी के फतेपुर निवासी मोहम्मद ऐजाज पुत्र इलियास का कहना है कि दो वर्ष पूर्व सितम्बर 2021 को अटरिया कस्बा स्थित एक मोबाइल्स एजेंसी से एक मारुति वैन एक लाख 70 हजार रुपये में नगद राशि देकर लिया था। वाहन स्वामी का कहना है कि वाहन खरीदने के दौरान वाहन का बीमा, ट्रांसफर व फिटनेस आदि कागजों को एजेंसी ही बनवा कर देगी। एजेंसी पर आरोप है कि पर करीब दो वर्ष हो रहें हैं अभी तक एजेंसी के कार्यकारियों द्वारा गाड़ी का न ही ट्रांसफर हुआ है न ही कोई कागजात मिले हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें