कुश्ती हराकर हीरो बने पहलवान
Sitapur News - बिसवां में आयोजित अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों ने देश भर के प्रसिद्ध पहलवानों की कुश्तियों का आनंद लिया। मेला सचिव और अन्य अतिथियों ने पहलवानों का स्वागत किया। अंतिम कुश्ती में साकिर नूर...

बिसवां, संवाददाता। मेला हजरत गुलजार शाह में आयोजित अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता के फाइनल में देश भर के नामी पहलवानों की कुश्तियां देखकर दर्शकों ने खूब वाहवाही की। फ़ाइनल में दंगल का शुभारम्भ मेला सचिव सैय्यद हुसैन कादरी, उपाध्यक्ष महबूब अली और जुनैद अंसारी ने पहलवानों को हाथ मिलवाकर किया। दंगल आयोजक शौकत पहलवान ने अतिथियों के पगड़ी बांधकर स्वागत किया। अंतिम दंगल की पहली कुश्ती साकिर नूर पहलवान मेरठ व अंकित पहलवान बनारस के मध्य हुई। इसमें साकिर पहलवान ने अंकित को हरा दिया। दूसरी कुश्ती में बाबा बजरंगी पहलवान अयोध्या व टाइगर पहलवान कलकत्ता के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बाबा बजरंगी ने जीत दर्ज की। इसके बाद नेपाल के गंगा थापा पहलवान ने तूफ़ान पहलवान हरियाण को चित किया। हरहर थापा पहलवान नेपाल ने राजेश पहलवान ग्वालियर को हराकर दर्शकों के हीरो बन गए। बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ ने तालियां बजाकर पहलवानों में जोश भर दिया। अंत में शौकत पहलवान ने जीते हुए पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नुसरत अली, इशरत अली, हस्सान रजा, रेहान कादरी, अन्नू, नवेद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।