ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरसीतापुर में हादसा: खैराबाद में एक की मौत, आठ घायल

सीतापुर में हादसा: खैराबाद में एक की मौत, आठ घायल

सीतापुर जिले में सोमवार सुबह शहर सीमा के करीब दो सड़क हादसे हुए। पहली दुर्घटना खैराबाद थाने के ठीक सामने ट्रक और टेम्पों के बीच हुई। इसमें टेम्पों सवार बिसवां निवासी यात्री की मौत हो गई। जबकि छह लोग...

सीतापुर में हादसा: खैराबाद में एक की मौत, आठ घायल
निज संवाददाता, सीतापुर। Mon, 17 Feb 2020 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर जिले में सोमवार सुबह शहर सीमा के करीब दो सड़क हादसे हुए। पहली दुर्घटना खैराबाद थाने के ठीक सामने ट्रक और टेम्पों के बीच हुई। इसमें टेम्पों सवार बिसवां निवासी यात्री की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हुए। दूसरा हादसा हाइवे पर टोल प्लाजा के बीच हुई। दो ट्रकों की भिडंत में दो वाहनों के चालक घायल हो गए। इसमें से रामपुर जनपद के रहने वाले चालक को लखनऊ भेजा गया है।

बातते है कि सीतापुर से बिसवां की ओर टेम्पों जा रहा था। सुबह करीब आठ बजे थाने के करीब पहुंचा। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेम्पों सवार बिसवां कोतवाली क्षेत्र के महराज नगर निवासी सोमवारी (30) पुत्र परमेश्वर दयाल की मौत हो गई। मानपुर थाना क्षेत्र के पगैया निवासी (28) वर्षीय बबलू, मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अमौरा निवासी पुत्ती लाल (35), लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी नीरज (30), बिसवां क्षेत्र के इलसिया परवनियां निवासी मीनू वर्मा (30), हरगांव थाना क्षेत्र के परसेहरामाल निवासी राम किशोर (30) और खैराबाद थाना क्षेत्र के मल्हुई सरायं निवासी चालक उम्मीद अली को गंभीर चोटे आई। अफरा-तफरी के बीच थाने से निकलकर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। दूसरा हादसा इसी इलाके में हाइवे पर टोल प्लाजा के करीब हुआ। 

बताते हैं कि सुबह छाए घने कोहरे के बीच वाहन अनियंत्रित हो गए, और भिडंत हो गई। मार्ग दुर्घटना में राजस्थान का अलवर निवासी मुश्ताक (38) और दूसरे ट्रक का चालक रामपुर जनपद के बैरूवा शाबाद निवासी (20) वर्षीय वसीम भी घायल हो गया। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। मुश्ताक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। बताते है कि एक ट्रक पटना से माल लेकर राजस्थान जा रहा था। जबकि दूसरा रामपुर से लखनऊ जा रहा था।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें