ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुर125 बोरियों में बंद 30 कुंतल अचार बरामद, हुई सैंपलिंग

125 बोरियों में बंद 30 कुंतल अचार बरामद, हुई सैंपलिंग

खैराबाद। दिल्ली से खैराबाद लाया गया 125 बोरियों में बंद 30 कुंटल अचार शनिवार

125 बोरियों में बंद 30 कुंतल अचार बरामद, हुई सैंपलिंग
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरSun, 21 Feb 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

खैराबाद। दिल्ली से खैराबाद लाया गया 125 बोरियों में बंद 30 कुंटल अचार शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम ने उस समय बरामद किया जब चार युवक उन बोरियों को लेकर गांव की ओर पलायन करने वाले थे। चारों युवकों ने बताया कि वह अचार दिल्ली से लेकर के आए हैं तथा गांव में जाकर इसकी बिक्री करेंगे। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चारों युवक अचार की गुणवत्ता तथा मानकों के संबंध में कोई भी सवाल का जवाब दे नहीं पाए, जिससे कि संशय की स्थिति में अचार के सैंपल को लेकर मेरठ रवाना कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरा अचार जो कि 125 बोरियों में बंद है तथा प्रत्येक बोरी में दो 2 किलो के 12 डिब्बे हैं। कुल 30 कुंटल अचार उनके कार्यालय में रखवा दिया गया है। यदि जांच सैंपल की रिपोर्ट जिस तरीके से आएगी। उसी के हिसाब से इन चारों पर कार्रवाई की जाएगी। बेचने जा रहे लोगों में बदांयू के, मंगली पुत्र वीर सहाय, शाकिर, शाहजहांपुर के उमेश पुत्र बलवंत तथा बदांयू के अचनेश पुत्र गंगा का नाम शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें