ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरअलग-अलग स्थानों से 27 वारंटी दबोचे गए

अलग-अलग स्थानों से 27 वारंटी दबोचे गए

सीतापुर। जनपद में विभिन्न थानों की पुलिस ने 27 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है।...

अलग-अलग स्थानों से 27 वारंटी दबोचे गए
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतापुरSat, 21 Jan 2023 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर। जनपद में विभिन्न थानों की पुलिस ने 27 वारण्टियों को गिरफ्तार किया है। रामकोट पुलिस ने कस्बा निवासी महेश, देवगनपुर निवासी मंगली प्रसाद, दामोदरपुर निवासी अजय कुमार, इलसिया निवासी बैजनाथ को गिरफ्तार किया है। खैराबाद पुलिस ने छह वारंटी पकड़े जिसमें नयापुरवा निवासी कल्लू, सकटूमपुर निवासी छोटू, मूसेपुर निवासी छोटू पुत्र रामऔतार व रामऔतार, बेलियापुर निवासी कालिका, जमैयतपुर निवासी विमल शामिल हैं। महोली पुलिस ने परसेहरिया निवासी नरेश, इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने रोजा गांव निवासी नवल किशोर को पकड़ा। लहरपुर पुलिस ने जलालपुर निवासी रामचन्द्र व विजय, मिसिरपुरवा निवासी राजू उर्फ बुरानी, मोहल्ला जोशीटोला निवासी विद्यासागर, ग्राम टप्पा निवासी फेंकू, अहमदपुर निवासी लल्ला को गिरफ्तार किया। इसी तरह मानपुर पुलिस ने दो, तालगांव पुलिस ने एक, बिसवां पुलिस ने दो, अटरिया पुलिस ने एक, रामपुरमथुरा पुलिस ने एक व थानगांव पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें