ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुर16 जिला बदर दबोचे गए, अवैध शस्त्र बरामद

16 जिला बदर दबोचे गए, अवैध शस्त्र बरामद

सीतापुर। हिन्दुस्तान संवाद आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के...

16 जिला बदर दबोचे गए, अवैध शस्त्र बरामद
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरSun, 04 Apr 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर। हिन्दुस्तान संवाद

आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग थानों की पुलिस ने 16 जिला बदर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इनके पास से तीन अवैध तमंचा, कारतूस व एक चाकू भी बरामद हुआ है।

महमूदाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान बेहटा छावनी निवासी नरेन्द्र लोनिया को एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानगांव पुलिस ने मन्नीपुरवा निवासी अवधराम, शिवकुमार, राजकुमार, राजेश व कर्बलापुरवा निवासी रामकिशोर को गिरफ्तार किया। मछरेहटा पुलिस ने देवपारा निवासी कौशन किशोर को गिरफ्तार किया। खैराबाद पुलिस ने पोलीपुर निवासी मोहित उर्फ रविशंकर को गिरफ्तार किया। हरगांव पुलिस ने पंड़ितपुरवा निवासी राममनोहर, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दुर्गापुरवा निवासी पुरुषोत्तम स्नेही उर्फ अजय को पकड़ा।

तालगांव पुलिस ने कला बहादुरपुर निवासी पिनटिन वर्मा उर्फ सत्यम वर्मा व जिंद वर्मा को दबोचा। थाना पिसावां पुलिस ने जलाईपुर निवासी सरोज, अटरिया पुलिस ने गढ़ीरावां निवासी शुभम को एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ, रायपुर कुंवरपुर निवासी अतुल वर्मा को एक चाकू के साथ व गजोधरपुर निवासी आशीष के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छह माह के लिए जिला बदर किए गए थे। इसके बावजूद ये आरोपी जिले में रहकर अपराधिक कार्य को बढ़ावा दे रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट व शस्त्र अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें