Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sister molested in front of brother with pistol miscreants ran away after firing after seeing passersby coming

पिस्टल तान भाई के सामने बहन से छेड़छाड़, राहगीरों को आते देख फायरिंग कर भागे बदमाश

  • बहन के साथ अभद्रता होते देख भाई के बीच बचाव करने पर उसे बुरी तरह से पीटा। फिर पिस्टल तान कर बहन को अगवा करने का प्रयास किया गया। मदद के लिए युवती के शोर मचाने पर राहगीरों को आते देख स्कार्पियो सवार बदमाशों ने फायरिंग की।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 08:52 AM
share Share

Teasing sister in front of brother: अपने भईया-भाभी की वैवाहिक वर्षगांठ मनाने के लिए इंदिराडैम पहुंची युवती के साथ स्कार्पियो सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। बहन के साथ अभद्रता होते देख भाई के बीच बचाव करने पर उसे बुरी तरह से पीटा। फिर पिस्टल तान कर अपहरण करने का प्रयास किया गया। मदद के लिए युवती के शोर मचाने पर राहगीरों को आते देख स्कार्पियो सवार बदमाशों ने फायरिंग की।

ग्राम प्रधान ने साथियों संग की वारदात

सरोजनीनगर निवासी युवती के मुताबिक 18 अक्तूबर को भाई की वैवाहिक वर्षगांठ थी। जिसे मनाने के लिए युवती, भइया-भाभी और भतीजे के साथ इन्दिराडैम गई थी। तभी स्कार्पियो सवार बदमाश आ धमके। जिनमें ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह भी था। उसके साथ करीब छह लोग और थे। जिन्होंने युवती के साथ छेड़छाड़ की। ग्राम प्रधान और उसके साथियों को गलत हरकत करते देख युवती का भाई उनसे भिड़ गया जिसे दबंगों ने बुरी तरह से पीटकर हाथ तोड़ दिया।

पिस्टल तान कर कार में घसीटने का प्रयास, झोंका फायर

ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने युवती पर पिस्टल तानते हुए उसे कार से अगवा करने का प्रयास किया। तभी युवती की भाभी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पास मौजूद लोग मदद को पहुंचने लगे। लोगों को अपनी तरफ आते देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। युवती के मुताबिक कुलदीप और उसके साथियों ने युवती की भाभी से मंगलसूत्र और चेन भी छीना था। जिसके बाद बदमाश भाग गए।

चिनहट पुलिस ने मुकदमा लिखने से किया था इनकार

पीड़िता के मुताबिक 18 अक्तूबर को ही उसने चिनहट पुलिस को वारदात की तहरीर दी थी। पर, तत्कालीन इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। भाई के हाथ में फ्रैक्चर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालत में सुधार होने के बाद युवती ने 30 अक्तूबर को बीबीडी कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। जिसके आधार पर छेड़छाड़ समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

चॉकलेट का लालच देकर मासूम से कुकर्म

काकोरी कस्बे में घर के बाहर खेल रहे मासूम को चॉकलेट दिलाने के बहाने से युवक साथ लेकर चला गया। बाग में पहुंच कर आरोपी ने मासूम से कुकर्म किया और धमकी देते हुए भाग निकला। बदहवास हालत में घर लौटे किशोर ने परिवार को आपबीती बताई। जिसके बाद आरोपी रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

दुराचार के आरोप में फार्म कर्मी गिरफ्तार

मोहनलालगंज स्थित मुर्गी फार्म हाउस कर्मी ने युवती के साथ दुराचार किया। पीड़िता के मुताबिक वह शौच के लिए मुर्गी फार्म हाउस के पास गई थी। तभी पचौरी निवासी सूरज आ धमका। आरोपी ने युवती के साथ दुराचार किया। सूरज की करतूत पता चलने पर ग्रामीणों ने ही उसे दबोच कर पुलिस के सुपुर्द किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें