Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Siddharthnagar SP suspended seven people including two inspectors for negligence

सिद्धार्थनगर में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, एसपी ने 2 दरोगा समेत सात को किया सस्पेंड

सिद्धार्थनगर में 7 पुलिस लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। शनिवार रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली में करंट उतरने से हुए बच्चे की मौत के मामले एसपी ने 2 दरोगा समेत 7 को सस्पेंड कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 08:23 PM
share Share

यूपी के सिद्धार्थनगर में 7 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। दरअसल शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र स्थित धनगढ़िया गांव में शनिवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट उतरने से एक बालक की मौत और 13 अन्य के घायल हो गए थे। इस मामले में एसपी ने प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई है। एसपी ने दो दरोगाओं समेत सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए डीएम को पत्र भेज कर कार्रवाई करने को कहा है।

धनगढ़िया गांव में स्थापित मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए ग्रामीण शनिवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जा रहे थे। उन्होंने प्रतिमा का संतुलन बनाए रखने के लिए उसे लोहे के पाइप से बांध दिया था। प्रतिमा गांव से बाहर निकल रही थी कि लोहे का पाइप हाईटेंशन तार से स्पर्श कर गया और ट्रॉली में करंट उतर गया। ट्रॉली में आग लग गई। इस दौरान 11 साल के विष्णु की करंट लगने से मौत हो गई। गांव के 13 अन्य बच्चे भी झुलस गए।

ये भी पढ़ें:पैर में गोली मारी है अगली बार भेजे में मारेंगे…बदमाश को एसपी ने दी चेतावनी

एसपी प्राची सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानकर एसआई श्याम चंद्र रत्न, एसआई शिवप्रकाश शुक्ल, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल सतीश यादव, संतोष कुमार यादव, सुशील यादव व राजकमल यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं एसपी का पत्र मिलने के बाद डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने बिजली विभाग के एसी से मामले की जांच कराई। तार लटकता नहीं मिला। वह 15 फीट से अधिक ऊंचाई पर है। उन्होंने सभी एसडीएम व सीओ को प्रतिमा विसर्जन के समय मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें