डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। डुमरियागंज के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर की पानी की टंकी पर मंगलवार को एक युवक चढ़ कर जान देने की धमकी देने लगा। किसी बसंती के लिए नहीं बल्कि अपनी आंखों के इलाज के लिए टंकी पर चढ़ा था। पुलिस प्रशासन ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारा और थाने पर लाकर शांतिभंग में चालान कर दिया। डुमरियागंज कस्बा निवासी ताहिर (20) पुत्र शेरू जीजीआईसी की पानी की टंकी पर मंगलवार की सुबह नौ बजे के आसपास चढ़ गया। उस पर किसी की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, सीओ महेंद्र सिंह देव व थानाध्यक्ष केडी सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने माइक से युवक को नीचे उतरने को कहा पर वह माना नहीं। वह बार-बार रेलिंग के किनारे पहुंच जान देनी की बात करता रहा। एसडीएम व सीओ उसकी हर बात मानने को कह नीचे उतारने की कोशिश में लगे रहे। वह कह रहा था कि उसकी आंख खराब हो गई है। इलाज नहीं हो पा रहा है। लोग ताने दे रहे हैं। प्रशासन की ओर से उसकी हर मदद करने का भरोसा दिया गया। लगभग दो घंटे बाद वह सीढ़ी से नीचे उतरने लगा तो कुछ स्थानीय व पुलिस के लोग सीढ़ियों पर चढ़ गए और उसे सुरक्षित नीचे उतारा। नीचे उतरने के बाद पुलिस युवक को लेकर थाने पर चली गई। डुमरियागंज इंस्पेक्टर केडी सिंह ने बताया कि युवक को शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
अगली स्टोरी