ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआवेदन के बाद भी नहीं मिला वोटर आईडी

आवेदन के बाद भी नहीं मिला वोटर आईडी

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से...

आवेदन के बाद भी नहीं मिला वोटर आईडी
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थTue, 18 Jan 2022 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थापित चुनाव कंट्रोल रूम में मतदाता सूची में नाम न होने समेत संशोधन और ईपिक कार्ड डाउनलोड जैसी समस्याएं पहुंच रही है। सोमवर को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बने चुनाव कंट्रोल रूम में तीन लोगों ने शिकायत की।

कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के बर्डपुर नंबर एक निवासी अमित मिश्र ने टोल फ्री नंबर 1950 पर अवगत कराया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्म छह भर कर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए कई बार आवेदन किया बावजूद नाम नहीं जुड़ पा रहा है।

कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र निवासी प्रमिला वर्मा ने कहा कि दो माह पहले वोटर आईडी के लिए आवेदन किया गया पर अब तक प्राप्त नहीं हुआ। कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र की प्रतिमा ने ईपिक डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी चाही। कंट्रोल रूम कर्मी वंदना श्रीवास्तव, महेंद्र शर्मा, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार ने संबंधित शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्या के समाधान पर सलाह दी। साथ ही इनकी शिकायत को दर्ज करते हुए अधिकारियों तक पहुंचाई।

यहां करें शिकायत

टोलफ्री नंबर 1950, 05544220006 पर करें शिकायत

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें