ताल का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम, ग्रामीणों ने जताया रोष
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 02: डुमरियागंज क्षेत्र के बयारा गांव में विसर्जन स्थल सुतिहलवा ताल की गंदगी को लेकर ग्रामीणों से वार्ता करते एसडीएम राजेश कुमार व भवानीगंज

बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव के सुतिहवा ताल में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हर साल किया जाता है। बुधवार को स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार को देखकर ग्रामीण जुट गए। उन्होंने सिंघाड़ा बुवाई से तालाब में फैली गंदगी को लेकर रोष जताते हुए शिकायती पत्र देकर साफ-सफाई की मांग की। इस पर एसडीएम ने ग्राम प्रधान व सचिव को शीघ्र साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। बयारा गांव के शिकायतकर्ता उमेश सोनी, राम उजागिर, डिंपू पाण्डेय, अखिलेश अग्रहरि, अजय कुमार, विजय गुप्त, रवि सिंह आदि ने बुधवार को एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव स्थित सुतिहवा ताल में हर साल मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।
ऐसे में मना करने के बाद भी मौजूदा ग्राम प्रधान की ओर से बिना अनुमति ताल में सिंगाड़ा बुवाई करा दिया गया है। इस दौरान दवा का छिड़काव होने से विसर्जन के दौरान पानी में उतरने वाले लोगों को कठिनाइयों होती हैं और उन्हें पूरे शरीर में दाने व खुजली हो जाती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष ही ग्राम प्रधान को ताल में सिंगाड़ा बोने से अधिकारियों ने मना किया था बावजूद इसके सिंगाड़ा की बुवाई कर दी गई। उन्होंने एसडीएम से कहा कि तालाब को जल्द साफ कराया जाए नहीं तो प्रतिमा विसर्जन नहीं करेंगे। एसडीएम ने ग्राम प्रधान को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। भवानीगंज थानाध्यक्ष चन्द्रकांत पाण्डेय को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों और गांव के प्रधान के साथ बैठक कर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें, ताकि मूर्ति विसर्जन के दिन कोई भी विवाद उत्पन्न न होने पाएं। उन्होंने लोगों से गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




