ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकटान को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी,नहीं पहुंचे जिम्मेदार

कटान को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी,नहीं पहुंचे जिम्मेदार

शोहरतगढ़। हिन्दुस्तान संवाद शोहरतगढ़ क्षेत्र के बानगंगा नदी के तटवर्ती गांव नौडिहवा में हो...

कटान को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी,नहीं पहुंचे जिम्मेदार
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSat, 26 Jun 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शोहरतगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

शोहरतगढ़ क्षेत्र के बानगंगा नदी के तटवर्ती गांव नौडिहवा में हो रहे कटान को लेकर 20 जून से ही कांग्रेस के जिला महासचिव दीपक की अगुवाई में ग्रामीण नदी क तट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। सात दिन बीत जाने के बाद भी अब तक ग्रामीणों की सुधि लेने कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचे। इससे ग्रामीण में रोष है।

जिला महासचिव दीपक ने कहा की बानगंगा नदी तट के गांव में रहने वाले नागरिक कटान को लेकर बारिश के दिनों में दहशत में रहते हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रशासन के लोग समस्या के प्रति अनजान बने हुए हैं। कटान की वजह से ग्रामीण सहमे रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिवर्ष कटान रोकने के नाम पर लाखों का वारान्यारा होता है। धरने में राजेन्द्र यादव, खदेरू, सोनराज, महेंद्र निषाद, झब्बू यादव, वासुदेव, तौलू आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें