ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराम वनवास का मंचन देख भावुक हुए दर्शक

राम वनवास का मंचन देख भावुक हुए दर्शक

भनवापुर (सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर क्षेत्र के शाहपुर बाजार में चल...

राम वनवास का मंचन देख भावुक हुए दर्शक
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSun, 14 Nov 2021 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भनवापुर (सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद

सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर क्षेत्र के शाहपुर बाजार में चल रहे रामलीला में शनिवार की रात दशरथ-कैकई संवाद से राम वनवास तक का सजीव मंचन किया गया। मंचन देख श्रद्घालु भावुक हो गए और प्रभु के जयकारों से पंडाल गूंज उठा।

कलाकारों ने दिखाया कि जब मंथरा के बहकावे में आकर कैकई कोप भवन में चली जाती हैं और वहां जाकर पूरे भवन को अस्त-व्यस्त कर के जमीन पर सो जाती हैं तब राजा दशरथ कोप भवन में पहुंचते हैं और कैकई से इसका कारण पूछते हैं। कैकई उनसे अपना दो वर मांगती है। इसमें एक भरत को राजगद्दी और दूसरे में राम को 14 साल का वनवास। यह सुनकर राजा दशरथ अत्यंत दुखी होकर विलाप करते हैं। वहीं मामले की जानकारी होते ही राम मांता कौशल्या से वन जाने की आज्ञा लेते हैं। फिर राम, लक्ष्मण व सीता तीनों वन प्रस्थान को तैयार हो जाते हैं। यह दृश्य देख श्रद्घालु भावुक हो गए। इस दौरान महेश जायसवाल, तिलकराम सैनी, संतराम मौर्य, राम सुमेर यादव, बसंत साहनी, अशोक कुमार, सुरेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें