Upgrade of Kasturba Gandhi Residential Schools Free Education for Girls up to Class 12 सात कस्तूरबा विद्यालयों को मिलेगी इंटर तक के पढ़ाई की सौगात, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsUpgrade of Kasturba Gandhi Residential Schools Free Education for Girls up to Class 12

सात कस्तूरबा विद्यालयों को मिलेगी इंटर तक के पढ़ाई की सौगात

Siddhart-nagar News - 29 एसआईडीडी 13: भनवापुर ब्लॉक में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल का उच्चीकृत भवनकी बल्ले-बल्ले हो गई है। इन विद्यालयों में कक्षा आठ के बाद भी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 30 Dec 2024 02:17 AM
share Share
Follow Us on
सात कस्तूरबा विद्यालयों को मिलेगी इंटर तक के पढ़ाई की सौगात

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। इन विद्यालयों में कक्षा आठ के बाद भी छात्राएं इंटर तक की पढ़ाई कर रही हैं। इसके लिए विद्यालयों उच्चीकृत किया जा रहा है। एकेडमिक भवन व छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। पहले कक्षा आठ पास करने के बाद छात्राओं को हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए विद्यालय छोड़कर दूसरे विद्यालय में दाखिला लेना पड़ता था। नए साल में जिले के सात कस्तूरबा स्कूलों में कक्षा 12 तक की पढ़ाई की सौगात मिलेगी।

जिले के सात कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जल्द ही इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत होंगे। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बढ़नी, शोहरतगढ़, भनवापुर, इटवा, बर्डपुर, डुमरियागंज, खेसरहा शामिल हैं। इन विद्यालयों में छात्रावास के अलावा एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण होगा। जिले में लोटन ब्लॉक को छोड़कर 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चल रहे हैं। जिसमें छात्राएं कक्षा छह से आठ तक शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्हें इंटर तक की शिक्षा देने के लिए इन स्कूलों को अप्रगेड किया जा रहा है। अभी तक इन विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई हो रही है। उच्चीकृत हो जाने के बाद छात्राएं एक ही विद्यालय में कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई कर सकेंगी।

..........

अब तक छह स्कूलों में इंटर की पढ़ाई शुरू

शासन की ओर से जिले के 13 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के उच्चीकरण को मंजूरी दी गई है। इन विद्यालयों में चालू शिक्षा सत्र से कक्षा नौ विज्ञान वर्ग की पढ़ाई होनी है। अभी तक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नौगढ़, उस्का बाजार, जोगिया, बांसी, मिठवल, खुनियांव में ही इंटर कक्षा के दाखिले शुरू हो पाए हैं। जबकि डुमरियागंज, इटवा, भनवापुर, शोहरतगढ़, बढ़नी, बर्डपुर, खेसरहा ब्लॉक में उच्चीकरण के तहत भवनों का निर्माण हो रहा है। जिला समन्वयक सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में 13 ब्लॉकों के कस्तूरबा विद्यालयों में इंटर कक्षा की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

........

जनपद में संचालित 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक छह स्कूलों को उच्चीकृत किया जा चुका है। जहां भवन निमार्णाधीन हैं, वहां के बच्चियों का दाखिला बगल के माध्यमिक स्कूलों में कराया गया है। जबकि आने वाले समय में सात और कस्तूरबा में छात्राओं को कक्षा 12 तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी। पढ़ाई के साथ आवास, खाना, खेलना, लाइब्रेरी, विज्ञान प्रयोगशाला आदि की सुविधा मिलेगी।

- देंवेद्र कुमार पांडेय, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।