अनियंत्रित एंबुलेंस खाई में पहुंची, सवार घायल
शोहरतगढ़-चेतिया मार्ग के नकथर सड़क मोड़ के पास सड़क नीचे अनियंत्रित हो कर गई...

शोहरतगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़-चेतिया मार्ग के नकथर सड़क मोड़ के पास सोमवार रात अनियंत्रित एंबुलेंस सड़क के नीचे खाई में चली गई। एंबुलेंस में सवार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
चेतिया मार्ग पर नकथर गांव के पास मोड़ पर सोमवार रात करीब 10 बजे जिला मुख्यालय के एक हास्पिटल से ड्यूटी करके लोग अपने गांव खरगवार व बैदौली जा रहे थे। एंबुलेंस चालक गाड़ी की गति पर नियंत्रण खो बैठा और विद्युत पोल से टकराते हुए गड्ढे में चला गया। इससे एंबुलेंस में सवार संतोष, बिंदु व दुर्गेश घायल हो गए। घायलों ने घटना की जानकारी अस्पताल के डॉक्टरों को दी। वहां से वे दूसरी एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को अपने हास्पिटल ले गए जहां सभी घायलों का उपचार हो रहा है।
