ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

सोनहा थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर के पास हुआ हादसा डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो...

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थWed, 01 Nov 2023 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

बेंवा। हिन्दुस्तान संवाद
सोनहा थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर के पास मंगलवार को डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बेंवा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डुमरियागंज क्षेत्र के बेंवा जियाउद्दीन निवासी शिवनारायण (30) व भवानीगंज क्षेत्र के गंगाराम पिपरगड्डी गांव निवासी सूरज (16) मंगलवार को बाइक से भानपुर किसी काम से गए हुए थे। वापस लौटते समय मोहम्मद नगर के पास डीसीएम की टक्कर से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सोनहा पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बेंवा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बस्ती रेफर कर दिया गया। सोनहा थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि गाड़ी को पकड़ लिया गया है। ड्राइवर फरार हो गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें