ट्रक के चपेट में बाइक सवार दो लोग घायल, रेफर

चित्र परिचयबाजार के पास एक ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी बेंवा के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख...

ट्रक के चपेट में बाइक सवार दो लोग घायल, रेफर
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 Aug 2024 09:30 PM
हमें फॉलो करें

भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया बाजार के पास एक ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी बेंवा के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बस्ती स्थित कैली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शुक्रवार की सुबह 11 बजे त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर कोहलवा निवासी मनी पासवान (42) पुत्र श्रीराम अपने बाईक से बढ़नीचाफा से भड़रिया होकर बेंवा जा रहा था, उसके बाइक पर भवानीगंज थाना क्षेत्र के बनगवां नानकार निवासी राम बहोरे चौरसिया (49) पुत्र राम लखन भी बैठा था। अभी वह भड़रिया बाजार के पास पहुंचा ही था, कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। एम्बुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां ले गए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बस्ती कैली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें