धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस
Siddhart-nagar News - उस्का बाजार में बुधवार को रोग, पापनाशिनी तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। पंडित रमाकांत शुक्ला के अनुसार, यह दिन तुलसी माता की पूजा के लिए समर्पित है। हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का...

उस्का बाजार। बुधवार को रोग, पापनाशिनी तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। एक दूसरे को सोशल मीडिया पर एवं मिलकर सुख, शांति आरोग्य के लिए शुभकामना दिए। पंडित रमाकांत शुक्ला ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण और पवित्र पर्व है। यह दिन मुख्य रूप से तुलसी माता की पूजा और उनकी उपासना के लिए समर्पित है। हिंदू धर्म में तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी का पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि और अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तुलसी पूजन का ना सिर्फ धार्मिक, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन में भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।