बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत,तीन घायल
Siddhart-nagar News - बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी पचपेड़वा रोड पर घरुआर

बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बढ़नी पचपेड़वा रोड पर घरुआर गांव के मोड़ के पास बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया।
क्षेत्र के खजुरिया गर्वी गांव निवासी राम गोपाल(30) पुत्र मोतीलाल, वीरेंद्र पुत्र राम सूरत, विरेश चौरासिया पुत्र राम किशोर व खुरहुरिया गांव निवासी मोहमद रफीक पुत्र किताबुल बाइक से शनिवार को बढ़नी से अपने घर जा रहे थे। घरुआर मोड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से आपस में टकरा गए। इसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राम गोपाल को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी बढ़नी अमला यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।