बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत
Siddhart-nagar News - इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिस चौकी के पास की घटना पुलिस

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद।
इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर शनिवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के लहरौली गांव निवासी अखिलेश श्रीवास्तव (25) पुत्र सुरेश चंद्र श्रीवास्तव भनवापुर ब्लॉक में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था। वह शनिवार की सुबह बाइक से भनवापुर ब्लॉक जा रहा था। अभी वह शाहपुर पुलिस चौकी से 100 मीटर पहले पहुंचा ही था कि एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा देख मौके पर भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना पर परिजन व इटवा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहपुर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।