ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Siddhart-nagar News - बांसी में नई तहसील भवन के सामने शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बैंक कर्मी अवनीश कुमार सिंह को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक...

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी नई तहसील भवन के सामने शनिवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बैंक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खुटेहना गांव निवासी अवनीश कुमार सिंह(32) पुत्र विजय बहादुर सिंह बांसी कस्बे में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में काम करता था। वह कस्बे के पटेल नगर में किराए के कमरे में रहता था। शनिवार को दोपहर बाद दो बजे के करीब बाइक से किसी काम से जा रहा था। अभी वह नई तहसील भवन के सामने पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बांसी कोतवाली रामकृपाल शुक्ल ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
तहसील के ठीक सामने नहीं है ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था
घटनास्थल पर जुटी भीड़ में लोगों ने यह बताया कि नई तहसील के सामने हाईवे में जो क्रॉस किया गया है उस पर किसी भी ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है। नेशनल हाईवे की ओर से बनाए गए स्पीड ब्रेकर का ध्यान न रखते हुए दोनों तरफ से भारी वाहन तेज रफ्तार से आते जाते रहते हैं। इससे सड़क क्रॉस करते समय इस स्थान पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है। आसपास के लोगों का कहना है कि यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो जाए तो दुर्घटना से बचाव हो सकता है। प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ल ने कहा कि बांसी कोतवाली में इस समय पर्याप्त पुलिस बल नहीं है। सब लोग सिद्धार्थनगर महोत्सव में ड्यूटी में गए हैं। वहां से वापस आते ही नई तहसील के ठीक सामने एक पुलिस कर्मी या ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।